अपना बिजनेस करना हर युवा का सपना होता है। कोरोना काल में महामारी और लौक डाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से तो अपना रोजगार करना युवाओं की जरूरत बन गई है। जानकारी की कमी और आर्थिक स्थिति भी कई बार युवाओं के बिजनेस करने के रास्ते में अवरोध करता है। पर कहते हैं ना, कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
प्रकृति हर व्यक्ति को किसी ना किसी गुण से संवारती है, जरूरत होती है अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानने की। जो व्यक्ति अपने भीतर छुपी प्रतिभा, दक्षता, कला या योग्यता को पहचान लेता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
ऐसा नहीं है कि बिजनेस शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा या बहुत सारे पैसे जरूरी हैं। कम लागत या कम बजट से एक सामान्य आदमी भी बिजनेस शुरू कर सकता है। इसके लिए लगन, दूरदृष्टि, कार्य कुशलता के साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी होता है। मसलन बिजनेस की योजना (Planning) या रूपरेखा तैयार करना। अच्छी तरह बनी योजना (Planning) बिजनेस की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी होती है। व्यवसाय शुरू करने से पहले निम्नलिखित सवालों के जवाब बिंदुवार तरीक़े से विचार करें।
व्यवसाय शुरू करने से पहले के सवाल |
व्यवसाय शुरू करने के मूल नियम ( Basic Rule to start a business) |
75 कम लागत और अच्छी रिटर्न देने वाले व्यवसाय की लिस्ट |
विस्तृत जानकारी |
व्यवसाय शुरू करने से पहले के सवाल
- आपकी दक्षता (expertise) किस काम में है?
- बिजनेस की अच्छी योजना कैसे तैयार करना है?
- बिजनेस संबंधी काम कहाँ से करना है (घर/ औफिस/ location)?
- आपको किस काम को उत्साह से करते हैं, और आपको खुशी मिलती है?
- आपके बिजनेस का बजट कितना है। अर्थात निवेश के लिए राशि का आकलन कितना है?
- बैंक लोन या फंड कहाँ से लेना है?
- आपके बिजनेस के जोखिम (सफलता/ असफलता) का आंकलन
व्यवसाय शुरू करने के मूल नियम ( Basic Rule to start a business)
- बिजनेस की सही रुपरेखा तैयार कर योजनाबद्ध तरीक़े से काम करने से व्यवसाय की सफलता की गारंटी बढ़ती है।
- अपनी कार्यकुशलता , दक्षता, मांग और पसंद को ध्यान में रखकर व्यवसाय शुरू करें।
आगे कुछ बिजनेस के सुझाव हम आपसे शेयर कर रहें हैं। आप अपने पूंजी (budget), ज्ञान, दक्षता और पसंद के अनुसार किसी भी विकल्प को चुनकर जीवन में निश्चित ही सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं। इसीलिए किसी भी बिजनेस को करने से पहले उसकी सही प्रारुप या योजना (Planning) तैयार करें।
75 कम लागत और अच्छी रिटर्न देने वाले व्यवसाय की लिस्ट
(List of 75 low investment successful business)
- टिफिन/ डब्बा/ मील सर्विस (Tiffin service / Meal service)
- डे केयर/ बेबी सिटिंग/ चाइल्ड केयर सेंटर (Day care/ Babysitting/ Childcare Center)
- आनलाइन क्लासेज/ ट्यूशन/ ट्रेनिंग
- जैम, जेली, अचार, पापड़, सौस और स्नैक्स
- पेपर कप और प्लेट बनाने का बिजनेस
- ब्लॉगिंग (Blogging)
- पेट्स केयर और पेट ट्रेनर(Pets Care & Pet Trainer)
- इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
- योगा / ऐरोबिक्स इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor)
- ड्रौपशिपिंग (Dropshipping)
- अफलिऐट मार्केटिंग (Affiliate marketing)
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- मेडिकल शौप (मेडिकल शौप)
- योगा ट्रेनर (Yoga Trainer/ Aerobics/ zumba)
- डांस/ पेंटिंग/ आर्ट/स्विमिंग (dance/ Painting/ Art/ swimming trainer)
- कोचिंग इंस्टीट्यूट (Education coaching institute)
- फास्ट फूड कार्नर (Fast food corner)
- आईस क्रीम पार्लर (Ice-cream parlour)
- कैफे (Café/ tea/ coffee)
- बेकरी (Bakery)/ स्नैक्स (Snacks making)
- जूस शौप (Juice shop)
- गिफ्ट स्टोर (Gift store)
- फूड औन व्हील (Food on Van or wheels)
- ब्यूटी स्पा/ सैलून (beauty spa/saloon)
- खूशबूदार मोमबत्ती बनाना (Fragrant Candle making)
- पेपर कप-प्लेट बनाना (Paper plate making)
- मसाले बनाना और पैकेजिंग (Spices production & packaging)
- स्पोर्ट्स प्रौड्क्ट्स शौप (Sports products shop)
- कार्पोरेट और फेस्टिव गिफ्ट (Corporate gift business)
- साइन बोर्ड मेकिंग (Sign board making)
- मानव संसाधन सेवा सप्लाई (Human resources/ service supply)
- सीसीटीवी सर्विस (CCTV service)
- एसी/ आर ओ सर्विस/ कार सर्विस (Ac/ Ro service/ car service)
- रेंटिंग कार/ साइकिल/ मोटर बाइक (Renting car/cycle/Motor bike)
- जैम/ जेली/ अचार/ पापड़ (Jam, pickle, papad making)
- छोटी और पार्टी मैनेजमेंट (Small party management)
- सोया प्रौड्क्ट्स मेकिंग (Soya product making)
- हैंडिक्राफ्ट बिजनेस (Handicraft Business)
- बुक स्टोर (Book store)
- औनलाइन/ औफ लाइन लाइब्रेरी (Online/offline Library
- जेनरल स्टोर/ ग्रौसरी स्टोर (General store/ Grocery store)
- डेयरी बिजनेस (Dairy business)
- प्रचार एजेंसी (Advertising agency)
- कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयर (Computer Hardware repair / supply)
- फोटो स्टूडियो/ फोटोग्राफी (Photo Studio, Photography)
- फ्लोरल डेकोरेशन (Flower decoration)
- जिम सेंटर/ फिटनेस सेंटर (Gym centre/ Fitness Center)
- इंटिरियर डिजाइनिंग (Interior designing)
- टूर और ट्रैवल एजेंसी (Tour n travel agency)
- फैशन डिजाइनिंग/ बूटिक (Fashion designing / boutique)
- कार वाश (Car Wash)
- इंश्योरेंस एजेंसी (Insurance agency)
- मछली पालन/ पौलट्री फार्म (Fish farming/ poultry farm)
- मशरूम कल्चर (Mushroom culture)
- मखाना/ औषधीय पौधों की खेती (Makhana/ Medicinal plant farming)
- नर्सरी या गार्डन मेंटेनेंस (Nursery / garden maintenance)
- वेडिंग र्प्लानर/ इवेंट मैनेजमेंट (Wedding planner/ Event management)
- प्ले स्कूल/ प्री स्कूल (Play School/ Pre School)
- टैटू मेकिंग/ नेल आर्ट/ मेहंदी(Tattoo making/Nail Art/ Mehandi)
- औटो स्पेअर पार्ट्स (Auto spare parts)
- ड्राइविंग स्कूल (Driving school)
- डीजे सर्विस / Dj service/ dance trip
- कपड़ों की दुकान (Clothing store)
- कैनटीन (Canteen)
- कुरियर सर्विस (Courier service)
- होम ट्यूशन (Home tution)
- मैरिज ब्यूरो (Marriage beauro)
- प्लेसमेंट एजेंसी (Placement Agency)
- रियल स्टेट एजेंट (Real Estate Agent)
- कैटरिंग सर्विस (Catering)
- गेम स्टोर (Game Store)
- लांड्री सर्विस (Laundry Service)
- सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency)
- सिलाई-कढ़ाई (Tailoring-Embroidery)
- कंस्लटेंसी (Consultancy)
- टिफिन या डब्बा सेवा ( Tiffin service)
कम लागत में शुरू करने के लिए टिफिन या डब्बा सर्विस एक बेहतरीन उपाय है। आज की भागदौड़ के जीवन में यह बहुत तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय बन गया है। दफ्तर, घर, पीजी, होस्टल या अकेले रहने वाले कामकाजी लोगों को अच्छी गुणवत्ता (quality) का ताजा (fresh) खाने वाला टिफिन सर्विस देकर मुनाफे का बिजनेस स्थापित किया जा सकता है।
इस बिजनेस को आप घर से भी कर सकते हैं। यह कम लागत में अच्छी आय देने वाला बिजनेस है।
2. डे केयर/ बेबी सिटिंग/ चाइल्ड केयर सेंटर(Day care/ Babysitting/ Childcare Center)
यह घर या छोटे जगह से कम लागत में किये जाने वाली अच्छी बिजनेस का विकल्प है। विशेषकर महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस है।
आज के दौर में जहाँ दंपति नौकरी पेशे वाले होते हैं, उनकी सबसे बड़ी जरूरत अपने बच्चों की अपनी अनुपस्थिति (absence) में सुरक्षा और केयर होती है।
इस बिजनेस में लागत कम होती है, न्यूनतम जरूरत की चीजें होती हैं बच्चों के खिलौने (toys), बेबी बेड (cribs), गद्दे (mattresses), डायपर, किड्स टौयलेट, प्राथमिक उपचार की सुविधा (first aid box), सीसीटीवी की सुविधा और सफाई (hygiene) की व्यवस्था जरूरी है।
3. औनलाइन क्लासेज (Online classes)
कोरोना काल में स्कूल-कालेज बंद होने के कारण औनलाइन क्लासेज का चलन बहुत तीव्र गति से हो रहा है। कोरोना से सुरक्षा के साथ सीखने-पढ़ने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। स्टूडेंट्स अच्छे टीचर की खोज करते हैं। इसीलिए घर बैठे अपने ज्ञान और दक्षता के अनुसार आप औनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकतें हैं।
आप औनलाइन अकादमी शिक्षा (Academic education)संबंधी ट्यूशन, डांस क्लास, आर्ट-पेंटिंग, कुकिंग, गाना क्लास आदि भी करवा कर भी अच्छी कमाई कर सकते है।
4. जैम, जेली, अचार, पापड़, सौस और स्नैक्स
गृहणियों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। घर की जिम्मेदारी के साथ खाली समय में जैम, जेली, अचार, पापड़, स्नैक्स बनाकर अपने नेचुरल मार्केट में या सप्लायर बनकर कर सकती हैं।
लोग अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, बाजार के
रासायनिक (Chemical) वाले खाद्य सामग्री की अपेक्षा घर के बने खाद्य जो सामान स्वास्थ्यकर और रसायनरहित (chemical free) खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
5. पेपर कप और प्लेट बनाने का बिजनेस
पेपर प्लेट का बनाना कम लागत और अधिक मुनाफे का बिजनेस है। साल भर पेपर कप-प्लेट की खपत और मांग बनी रहती है। शादी-समारोह, औफिस, होटल-ढ़ाबों, पिकनिक या विभिन्न कार्यक्रमों में होता है।
6. ब्लौगिंग (blogging) / औनलाइन बिजनेस
घर से औनलाइन काम करके आय का यह बहुत ही अच्छा साधन है। किसी भी विषय पर ब्लॉग लिखने के लिए आपका ज्ञान का स्तर अच्छा होना चाहिए, भारत में धीरे-धीरे ब्लॉगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। ब्लॉगिंग धैर्य, रचनात्मकता (creativity) और मेहनत का काम है, सही तरीक़े से काम करने वाले ब्लॉगर की आय अच्छी-खासी होती है। यह पार्ट/ फुल टाइम दोनों तरीके से किया जा सकता है।
औनलाइन व्यवसाय की फेहरिश्त बहुत लंबी है। ब्लॉगिंग, डेटा एंट्री, यू ट्यूब चैनल, एफलिऐट मार्केटिंग, ड्रौपशिपिंग, वेब डिजाइनिंग, औनलाइन शिक्षा इत्यादि। अपने पूंजी , मांग, लाभ और पसंद के हिसाब से जो भी विकल्प सही लगे उस पर होमवर्क करें और बिजनेस शुरू करें।
7. पेट्स केयर और पेट ट्रेनर (Pets Care & Pet Trainer)
बहुत लोग अपने घरों में प्यार से पालतू जानवर (Pet) को रखते हैं, जैसे कुत्ता, बिल्ली, खरगोश या पक्षी आदि। किंतु पेट्स को छुट्टियों में, यात्रा में (travel), औफिस या किसी कार्यक्रम में साथ ले नहीं जा सकता है। ऐसे लोग पास के पेट्स केयर सेंटर में पेट्स को छोड़ जाते हैं।
अगर आप पेट्स हैंडलिंग में दक्ष हैं तो कम लागत में यह बिजनेस कर अच्छी।आय कर सकते हैं।
8. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
उत्साह और उत्सवों के हमारे देश में भारत में इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है। यह भी कम लागत में अच्छी रिटर्न देता है। आज के व्यस्त जीवनशैली में लोगों के पास पैसे अधिक पर वक्त कम होती है। सगाई- शादी या सालगिरह,त्यौहार-उत्सव, जन्मदिन, व्यावसायिक या धार्मिक कार्यक्रम के लिए इवेंट प्लानर (Event planner or organizer) की मांग (demand) अब तेजी से बढ़ रही है।
अच्छी प्लानिंग, क्रिएटिविटी (creativity), अच्छी सर्विस डिलिवरी समय पर (Time management) इस बिजनेस की सफलता का सूत्र है।
9. योगा या एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर
वर्तमान में प्रदूषण, महामारी और व्यस्त जीवनशैली आदि से होने वाले रोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को मजबूर कर रही है। लोग योग की तरफ तीव्रता से लौट रहे हैं। औनलाइन (online) या औफ लाइन (offline) योगा, एरोबिक्स या जुम्बा फिटनेस ट्रेनर बन कर भी आप अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। इस काम में दक्ष प्रोफेशनल (Professional) की बहुत डिमांड है, और आय (income) भी लुभावनी होती है ।
10. ड्रौपशिपिंगशं (Dropshipping)
नव भारत की बिजनेस की दुनिया का यह तेजी से उभरता हुआ बिजनेस है। इस बिजनेस के तहत आप अपनी ई-कामर्स (E-commerce) बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट किए और बिना सामान का स्टौप (stock) रखे। कस्टमर से आर्डर (order) से पहले ड्रौपशिपिंग में किसी सामान को खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होती है। आप एक मिडिलमैन की भूमिका से अच्छी आमदनी कर सकते हैं। सफल ड्रौपशिपिंग बिजनेस करने के कुछ कड़ी हैं।
- किसी अच्छे सप्लायर से संपर्क करे और करार (tie-up) करना उदाहरण के लिए, इंडिया मार्ट।
- अब अपने ई-कामर्स वेबसाइट पर उन सामानों की लिस्ट अपडेट करें जिसे आप सप्लायर के जरिऐ बेचना चाहते हैं।
- अपने प्रौड्क्ट्स की मार्केटिंग करें, आनलाईन मार्केटिंग (facebook, Instagram, Whatsapp etc) के जरिए अपने बिजनेस और प्रोडक्ट्स का प्रचार (advertise) करें।
- मार्केटिंग के बाद जो भी आर्डर आए उसे सप्लायर को आर्डर करें। सप्लायर इस आर्डर को कस्टमर को उसके पते पर डिलीवर (deliver) कर देगा और आपकी प्रौफिट (Profit) की राशि आपको मिल जाएगी।
अगले लेख में अन्य व्यवसायों की भी विस्तृत जानकारी मिलेगी। उपरोक्त किसी भी व्यवसाय को अपनी सामर्थ्य और इच्छानुसार लगन से आप करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।
जय हिंद