नमस्कार
मैं, प्रज्ञा सिंह, davindia.com मेंं आपका स्वागत करती हूँ। मैने मैनेजमेंट ( मार्केटिंग)2010, पुणे से करने के बाद कुछ संस्थानों काम किया। कार्य से कुछ वर्ष अल्प विराम के बाद ब्लौगिंग के माध्यम से एक बार फिर आप सब से जुड़ना ही सबसे सही विकल्प लगा। लेखन के प्रति रूझान ने मुझे ब्लॉग लिखने को प्रेरित किया । हिंदी ब्लॉगिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों की सरल शब्दों जानकारी हर वर्ग तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।
इस ब्लॉग में रोजाना रोजगार, सामान्य ज्ञान, तकनीक, व्यक्तित्व, हमारे स्वर्णिम इतिहास, राजनीति, देश-विदश, धर्म-संस्कृति, trends की जानकारी के साथ गृहलक्ष्मी के ज्ञान-वर्धक जानकारी उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
davindia.com अपने पाठकों को one stop solution देने की सोच को लक्ष्यित करता है। हिन्दी मे ज्ञान और सूचना का प्रसार करना और हर व्यक्ति को हरसंभव जानकारी देना है हमारा लक्ष्य है। जिन विषयों की जानकारी यहां उपलब्ध नहीं है, और आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों की सटीक समाधान देंगे।
धन्यवाद
जय हिन्द